अल्पाइन क्रिकेट क्लब के उत्तरखंड सेक्रेटरी नवीन सिंह बिष्ट ने बताया की
क्लब द्वारा एंटर स्टेट जूनियर क्रिकेट, अल्मोड़ा जिले के डिस्ट्रिक्ट
सेक्रेटरी रानीखेत निवासी श्री विनोद खुल्बे द्वारा आयोजित की जाएगी। इसमे
सम्पूर्ण उत्तरखंड के समस्त कान्वेंट और सरकारी स्कूल को आमंत्रित किया
जाता है। इस सम्बन्ध में जल्द ही सभी स्कूल को सूचित किया जायेगा। विजेता
टीम और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जूनियर खिलाड़ियों को 23 से
25 जनवरी को देहरादून में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा।
अन्य जानकारी आप निम्न हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं 09756744401 तथा 09719152397
अन्य जानकारी आप निम्न हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं 09756744401 तथा 09719152397
Follow us