
दिल्ली, 16 दिसम्बर
क्रांति (ग्रुप) के बैनर तले आज जन्तर मन्तर पर लाडली
के साथ हल्द्वानी (उतराखंड) में हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में कैंडल
मार्च और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। 16 दिसम्बर
क्रांति का मकसद सिर्फ कैंडल मार्च तक ही सीमित नहीं था। 16 दिसम्बर
क्रांति हमेशा से ही इसके जरिये से लोगो को देश में फ़ैल
रही इस बलात्कार रूपी बीमारी के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील करती आयी है.
और इसी तत्वाधान में आज की हमारी ये सभा
की गई।आयोजकों ने कहा की आज फिर से देश की आवाम से ये अपील करते है की वो इस 7
साल की बच्ची और उन तमाम बलात्कार पिडिताओं को न्याय दिलाने के लिए
आगे आये ताकि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सके!!!!
Follow us