कुंडेश्वरी में नए साल का आगाज़ भी आन्दोलन से हुआ। सड़क मार्ग बनाने के लिए धरना प्रदर्शन जारी रहा और साल के दूसरे दिन बारिश के बीच भी लोगों का संघर्ष जारी है। लोगो ने सड़क बनवाने की ठान ली है। पिछले 28 दिन से लगातार क्रमिक अनशन पर बैठे जनता की आवाज़ अभी तक नहीं सुनी गई है। नेता और अधिकारी नए साल का जश्न मनाने में लगे हैं। लेकिन अब वहां की जनता 'विधयाक और सांसद' के घर, दफ्तर और उनके शहर में धरने प्रदर्शन करने की बात कह रही हैं, जिसके जरिये वह उत्तराखंड के मुख्य मंत्री और मंत्रियों तक अपनी बात पहुँचाने की कोशिश करेंगे। आज अनशन पर केवलानंद खंडूरी, अवतार सिंह नेगी और केदार दत्त पुरोहित, इनके सहयोग में अंकुर अगरवाल (एडवोकेट), अजीत रावत, मुकेश नेमी, के के जोशी,  सुमन, अनीता नेगी, लीला नेगी, आनंदी नेगी, विमला बिष्ट, महेश्वरी जोशी, कमला कन्याल, भागीरथी जोशी, भागीरथी कापरी, यशोदा, थाप्रियाल, भोला, गोपाल, पलक, सुमीत कुमार, मनोज कुमार, रोहित बजाज, उदय सैनी, जय सिंह, अनिल बिष्ट, मंगल सिंह, नजर सिंह, शिव दत्त नेगी, सुरेन्द्र परसाद आदि लोग मौजूद रहे।