पालीथीन के खिलाफ छापे डलवाना, जनता में जन जागरूकता कार्यक्रम चलवाना और दूसरी तरफ पालीथीन फैक्ट्रियों को निर्बाध ढंग से चलते रहने देना।
इसे कहते हैं जनता को मूर्ख बनाना

कैंसर के लिए अस्पताल खुलवाना, कैंसर में रिसर्च में अरबों रूपए फूंकना, धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है इसका सिगरेट पर लेबल लगाना लेकिन दूसरी तरफ नशीले सामानों की बिक्री से सरकारी खजाना भरना।
इसे कहते हैं जनता को मूर्ख बनाना।

महिला सुरक्षा के नाम पर पुरुष विरोधी और परिवार तोडू क़ानून बनाना और फिर उन कानूनों की मदद से निर्दोषों को जेल में डालना।
इसे कहते हैं जनता को मूर्ख बनाना।

मीडिया का बलात्कारों पर हाय हाय चिल्लाना, और फिर सन्नी लियोन की खबरों को हाइलाइट करना, समाचार साइटों में जनता को सेक्सी फोटो देखने का लिंक देना।
इसे कहते हैं जनता को मूर्ख बनाना।

होली में पानी की बर्बादी और दीवाली पर प्रदूषण पर रोना लेकिन ईद पर बकरे काटने और 1 जनवरी को दारू पार्टी पर चुप्पी साध लेना।
इसे कहते हैं जनता को मूर्ख बनाना।

एक और दारू बिकवाना और दूसरी तरफ डोंट ड्रिंक एन्ड ड्राइव के बोर्ड लगवाना।
इसे कहते हैं जनता को मूर्ख बनाना।


(सौ० अंकुर गुप्ता)



इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in