काशीपुर, बाल संस्कार संस्था काशीपुर द्वारा विगत वर्षों की भाँती सुभाष पार्क में नेता जी सुभाष  चन्द्र बॉस की जयंती पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई . कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा थे . उन्होंने नेता जी पर प्रकाश डालते हुए कहा की नेता जी स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी दूत थे, युवा लोगों को इनने प्रेरणा लेने का आह्वान करने को भी कहा, कार्यक्रम में प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया, इस अवसर पर बाल संस्कार संस्था के अध्यक्ष विनय सक्सेना एडवोकेट सहित अनिल सहरावत, वेद प्रकाश विद्यार्थी, भूषण ग्रोवर, सुशील शर्मा, अक्षय, विदित सक्सेना, कैलास शरण कपूर, मनोज जग्गा, सुजीत सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन अंशुमान सिंह एडवोकेट ने किया .  

नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्म  23 जनवरी, 1897, कटक, उड़ीसा में हुआ था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। तुम मुझे खून दो  - में तुम्हे आजादी दूंगा का नारा भी स्वतंत्रता के समय बहुत प्रचलित हुआ। 

हमारे देश के इतिहास में ऐसा कोई व्यक्तित्व नहीं हुआ जो एक साथ महान सेनापति, वीर सैनिक, राजनीति का अद्भुत खिलाड़ी और अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुरुषकूटनीतिज्ञ तथा चर्चा करने वाला हो। नेताजी प्रकृति से साधुईश्वर भक्त तथा तन एवं मन से देशभक्त थे।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in