काशीपुर, सोने और हीरे के आभूषणों के विश्वविख्यात ब्रांड तनिष्क का शुभारम्भ आज काशीपुर में हुआ। जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी डॉ पंकज पाण्डेय , उप जिला अधिकारी काशीपुर, डॉ आशीष श्रीवास्तव और शोरूम के संचालक प्रमोद अग्रवाल व शोभित अग्रवाल ने किया। शुभारम्भ के अवसर पर सोने के आभूषणो की हर खरीद पर सोने के सिक्के और हीरे के आभूषणो की हर खरीद पर 20% छूट दी जाएगी। यह छूट 22 जनवरी से 26 जनवरी तक रहेगी।
By इनसाइड कवरेज न्यूज़
Follow us