.jpg)
कुण्डेश्वरी-काशीपुर, आज संघर्ष करते हुए बत्तीसवाँ दिन हो गया है, लेकिन नेताओं और सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन जनता का आंदोलन बेकार नहीं जाने वाला, चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है। आज
महिला एवम् बाल सहायता समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरोज सिंह ठाकुर ने भी अपना समर्थन पत्र दिया। ऐसे समर्थन से लोगों में नया जोश भर जाता है और आंदोलन की धार ओर तेज जाती है । लेकिन माननीय नेताओं को अब भी थोड़ी सी शर्म है तो शहीद चौक पर
आकर अपना फैसला सुनाये और इस सड़क को निर्माण हेतु सहायता करें।
आज क्रमिक अनशन पर बैठे गबेर सिंह पंवार,रतन सिंह रावत में एव धरना देते हुए नीलम, दीपम, प्रीती
सायर, गंगोत्तरी, आर्या, ज्योति, प्रीती, नीरज आदि।
Follow us