काशीपुर, रोजाना जाम , क्रासिंग बंद की समस्या से रूबरू होने की  से लोगो को  जल्द छुटकारा मिल सकता है |राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम से आने -जानें की दिक्कत न हो इसीलिए प्रशासन के प्रयासों से केंद्र सरकार ने सर्वे
शुरू कर दिया है | काशीपुर के एस डी एम आशीष श्रीवास्तव के अथक प्रयासों से एन एच ने कुछ समय पहले भूतल मंत्रालय को  रामनगर मार्ग पर टांडा तिराहा  से स्टेडियम तक और बाज़पुर रोड पर द्रोणासागर से   एम  पी  चौक तक फ्लाई ओवर का प्रस्ताव भेजा था , जिसके बाद सर्वे चल रहा है | सर्वे मे बाज़पुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर फ्लाई ओवर बने या अंडर ग्राउंड,  सर्वे ही बताएगा | कुछ व्यापारी सोचते हैं की फ्लाई ओवर बनने से उनके व्यापार में नकरात्मक असर पड़ेगा लेकिन ऐसा मानना गलत ही है क्योंकि फ्लाई ओवर के बनने से सभी दुकानदारों को फायदा ही होगा, उनके पास आने वाले उपभोक्ताओं को पार्किंग की जगह मिलेगी  और जो लोग जाम की वजह से उस ओर नहीं जाते वह भी जाने लगेंगे।