सीतापुर नेत्र चिकित्सालय का होगा जीर्णोउद्धार
काशीपुर, इनसाइड कवरेज द्वारा सीतापुर नेत्र चिकित्सालय का समय समय पर उसके जीर्णोउद्धार की समस्या पर लिखा गया और सम्बंधित विभागों को भी सूचित किया गया, लगभग पूरी मीडिया ने भी इस प्रकरण पर अपने अपने पत्र के माध्यम से शासन को अवगत कराया। स्वास्थ महानिदेशक ने सीतापुर नेत्र अस्पताल के जीर्णोउद्धार हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर शीघ्र ही बजट बनाकर भेजने को कहा है। जिस प्रकार काशीपुर को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी को जाता है, इसी प्रकार सीतापुर अस्पताल प्रोजेक्ट भी श्री तिवारी के लिए अहम था। 1986 में स्थापित काशीपुर के अस्पताल के अलावा रामनगर, बाजपुर, रुद्रपुर, जसपुर, मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, बिजनोर सहित काफी जगह इस प्रकार के अस्पतालों की स्थापना की गई ताकि पीड़ित लोगों को इसका लाभ मिल सके। लेकिन पैसो की अभाव में जर्जर हो चुके इस प्रोजेक्ट की दशा भी जर्जर हो चुकी है। जिसमे से एक काशीपुर नेत्र अस्पताल भी है। काशीपुर विधायक ने भी इस समस्या से शासन को पहले अवगत कराया था। इनसाइड कवरेज ने डॉ ए के सारस्वत (प्रभारी, चिकित्सक, सीतापुर नेत्र अस्पताल) से पूछा तो उनका कहना था की " काफी समय से
दिया। लेकिन उम्मीद की किरण जीर्णोउद्धार हेतु अब दिखने लगी है। "
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us