दिनांक 25 जनवरी, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम -IIM) के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आग्नेत्र का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ।आग्नेत्र एक संस्कृत शब्द  है जिसका अर्थ है तीन पवित्र आग्नि। जिसका उपयोग देवताओं को खुश करने के लिए किया जाता हैं। सफलता को एक मंदिर की तरह समझा जा सकता है जिसमे विनम्रता, सहनशीलता और समर्पण की तीन अग्नि की रोशनी की जरुरत होती है। 

इन कार्यक्रमों में खेल प्रतियोगिता , सिंगिंग कॉम्पटीशन, क्विज, फेशन शो और सन बर्न जैसे अनेकों कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। आई आई एम् काशीपुर के साथ अन्य संस्थाओं ने भी कई प्रतियोगिताएं में भाग लिया।








इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in