रामनगर,  अंजनी  गाँव छोई  में स्थित हनुमान धाम में विकलांग सेवा केंद्र की नीवं विकलांग बच्चों द्वारा हीरखी गई। शनिवार सुबह आचार्य विजय जी के दिशा निर्देशों से भूमि पूजन किया गया। उन्होंने 100 से अधिक अक्षम बच्चों को सम्मानित भी किया और कहा की इस साल के अंत तक विकलांग केंद्र के कमरों का निर्माण हो जायगा। इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया । इस आयोजन में हजारों लोगो ने शिरकत की और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस प्रकार के सामाजिक कार्य करना बहुत ही महान कार्य है,  अगर देश के सभी धर्म के लोग इस प्रकार के कार्य करें और धार्मिक स्थलों को मानव सेवा में लगा दे तो इससे  धर्म के साथ- साथ देश का सम्मान भी बढता है.