अमेरिका में हिन्दू मंदिर पर हमला किया गया और अंग्रेजी में लिखा गया 'गेट
आउट' . इससे पहले भी दो भारतीयों पर हमले हो चुकें हैं जिनमे अमित पटेल
को उनकी दूकान पर गोली मारी गई थी और दूसरा एक बुजुर्ग भारतीय को पुलिस
द्वारा बुरी तरह पीटा गया था। यह हमले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उन
भाषणों के बाद हो रहे हैं जिनमे उन्होंने भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे
हमलो के बारे में कहा था। अमेरिका में हो रहे भारतियों पर हमले मि० ओबामा
के कहे गए भाषण की प्रतिक्रिया भी हो सकते हैं या यूँ कहें की अमेरिका के
राष्ट्रपति के भाषण ही इन हमलो के जिम्मेदार है। क्योंकि वहां की जनता
उनके दिए भाषण से भड़क रही है और प्रतिक्रिया कर रही है।
धर्म और नस्ल के नाम पर होने वाले हमलो पर जल्द ही विश्वस्तरीय कानून बनाना
होगा और ऐसे भाषणों से बचना होगा जिससे एक देश के लोग दुसरे देश के लोगों
से घृणा करने लगें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us