अल्पाइन क्रिकेट क्लब के उत्तराखंड सचिव नवीन सिंह बिष्ट ने बताया कि  पारस बाल विद्या  मंदिर में  क्लब द्वारा क्रिकेट के खिलाडि़यों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरण समारोह किया गया।
विद्यालय के प्रकाश व उस्मान को क्लब के तत्वाधान में आयोजित गत देहरादून व उ0प्र0 जिले के बागपत में आयोजित प्रतियोगिताओं स्टेट व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं  में विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा पाठक को उत्तराखंड संगीत रत्न प्राप्तकर्ता संगीताचार्य बाबा सुभाग सिंह यू0 के0 वाले द्वारा उनके श्रेष्ठ प्रयासों हेतु स्मृति चिन्ह पुरस्कार व शाल भेंट की गयी। कार्यक्रम का संचालन एन0 एस0 बिष्ट ने किया। श्रीमती पाठक ने इसी प्रकार आगे भी क्रिकेट प्रतिभाओं का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बाबा सुभाग सिंह ने क्लब के प्रयासों की सराहना करने हुए कहा कि यह क्लब उत्तराखंड के क्रिकेट के प्रतिभाशाली बच्चों हेतु वरदान साबित हो रहा है। क्लब सचिव बिष्ट ने बताया कि कुण्डेश्वरी मार्ग पर क्लब पर तीन तरह के विकेट बनाने का कार्य चल रहा है , क्लब आगामी मार्च माह से बच्चों के प्रवेश प्रारम्भ करेगा। इस क्लब में क्षे़त्रीय व स्टेट नवीन प्रतिभाओं को बड़ी प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर क्लब कोच रवि बाला, नीलम विजयलक्ष्मी, बबली, ज्योति, शिशर, कविता, ममता व मनप्रीत, किसान इण्टर कालेज के अध्यापक सुन्दर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
 


इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in