.jpg)
काशीपुर, अस्थान के आई सेट में आचार्य विजय जी ने पढने वाले बच्चों को भविष्य में कामियाब होने के गुर सिखाय, आचार्य जी ने योग, मेडिटेशन के इलावा जीवन में कुछ अलग करने का सन्देश भी दिया, कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कुछ करने वाले लोग आगे निकल जाते हैं, और अपने दिमाग का अगर हम कुछ प्रतिशत भी उपयोग कर सकें तो हम बहुत आगे निकल सकते हैं, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, आइन्स्टीन, अब्राहिम लिंकन के उदाहरण दिए, कार्यक्रम में अस्थान के प्रबंधक संदीप गुप्ता और संस्थान के सभी टीचर उपस्थित थे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us