आज श्रीराम इन्स्टीटयूट
ऑफ़ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलोजी,काशीपुर में वार्षिक
समारोह बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा
उत्तराखण्ड के निदेशक, प्रो0 जगदीश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तदुपरान्त बी0एड0 की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत
से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें
संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भांगड़ा, गिददा, गुजराती, कुमाऊॅंनी, राजस्थानी, साल्सा, एवम फनी डान्स विशेष
रूप से आकर्षण का केन्द्र रहे। सभी दर्शकों एवम अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि
प्रशंसा की।
माननीय मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद जी ने एक्सपो - 15 का फीता काटकर प्रदर्शनी का उदघाटन किया। विद्यार्थियों द्वारा
बनाये गये माडलों की अति प्रशंसा की। उन्होनें कहा इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों
की सृजनात्मकता का विकास होता है। भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन आयोजित किये जाने
चाहियें।
समस्त अतिथियों ने एक्सपो - 15 के आयोजन की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की है।
रविन्द्र
कुमार जी ने संस्थान के वार्षिक समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियों का
अभिनन्दन किया।
विभिन्न संकायों
के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, श्री संजय गुप्ता, श्री बी0 एस0 सग्गू एवं डॉ ए0के0 श्रीवास्तव के अथक प्रयासों के फलस्वरूप कार्यक्रम
आकर्षण का केन्द्र रहा।
संस्थान के उपाध्यक्ष
श्री ब्रजेश कुमार जी, निदेषक डा0 योगराज सिंह जी व प्राचार्य डॉ एस0एस0 कुशवाह जी मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियों के प्रति
आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया।
मंच संचालन श्री
संजय गुप्ता, श्रीमती दीप्ति सिरोही, श्री कुलदीप, श्रीमती आरती शर्मा, बी0बी0ए0 की छात्रायें कु0 अरिबा जावेद व किरनजीत कौर न किया।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us