मोदी सरकार को आय हुए 9 महीने बीत गए लेकिन देश के सभी राज्यों में भ्रष्टाचार पर कोई रोक नहीं लग सकी।  अगर ऐसे ही चलता रहा तो बीजेपी सरकार को भविष्य में कोई नहीं बचा सकेगा। मोदी जी ने बड़े स्तर पर तो कुछ लगाम लगाईं है, लेकिन आम जनता का सामना तो छोटे स्तर के अधिकारीयों से पढता है। इसीलिए आम जनता को रहत देनी है तो जनता से जुड़े विभागों में हो रहे भरष्टाचार पर लगाम लगानी होगी। जैसे तहसील, नगर निगम, विभाग, जल निगम आदि। 

उत्तराखंड में पाँचों लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं लेकिन यहाँ के सांसद भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कोई बड़ी कोशिश नहीं करते दिखाई देते। अगर उत्तराखंड के 2017  के विधान सभा चुनावों में बीजेपी को जीत हासिल करनी है तो बीजेपी नेताओं को छोटे स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए काम करने होंगे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in