दिनांक 29 मार्च,  काशीपुर. कोंग्रेस के प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा जी का स्वागत समारोह कलश मंडप में हर्षोल्लास किया गया। जिसमे सभी कोंग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मनोज जोशी,  मुकेश मेहरोत्रा, विनोद वात्सल्य, , महेंद्र शर्मा, गुरदयाल सिंह प्रमुख, संजय चतुर्वेदी, ब्रह्मपाल सिंह, मुक्ता सिंह, रहीस फारूकी, प्रीत बम्ब, लविश अरोरा, जीतेन्द्र जी, मुशर्रफ हुसैन, जफ़र मुन्ना, शिवनंदन जी, विमल गुड़िया, पार्षद मित्तू पाण्डेय,  शुभम शर्मा, लक्ष्मी गर्ग, एड. रुहेला जी, सचिन नाडिग, शोभित गुड़ियां सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे। 


इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in