केजीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आलोक कुंमार गोयल ने अवगत कराया कि चैम्बर के सीड चैप्टर के चेयरमैन व आस्था बीज कंपनी प्रा0 लि0, काशीपुर के डायरेक्टर श्री संदीप गोयल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा उन्हें नवीन तकनीकों के प्रसार तथा कृषि विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें दिनांक 12 मार्च, 2015 को ‘‘आई.ए.आर.आई-अध्येता’’ पुरस्कार केन्द्रीय राज्य कृषि मन्त्री, श्री संजीव कुमार बालियान द्वारा प्रदान किया गया। यह केजीसीसीआई एवं काशीपुर क्षेत्र के लिए अत्यन्त गौरव की बात है। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक श्री एस. अयप्पन एवं निदेशक डाॅ0 रविन्द्र कौर भी उपस्थित थीं।

श्री आलोक कुमार गोयल ने अवगत कराया कि श्री संदीप गोयल काशीपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड) के एक नवोन्मेषी एवं प्रगतिशील कृषक हैं। गेहूं के स्थानीय जननद्रव्य से फसल प्रजनन के चयन विधि से उन्होंने आस्था गोल्ड नाम की एक नवीन प्रजाति का विकास किया है। इसके साथ ही उन्होंने अन्तर फसलीकरण विशेषकर गन्ना में मटर व मूंगबीन की खेती से अधिक लाभ अर्जित करने की तकनीक अपनायी है। उन्नत प्रजाति श्रीविधि द्वारा धान व गेहूं की खेती तथा लेजर लेबलिंग, जीरो-टिलेज, वर्मी कम्पोस्टिंग व टपक सिंचाई द्वारा प्राकृतिक संसाधनो के संरक्षण की तकनीक का प्रयोग सर्वप्रथम करके उन्होंने अन्य कृषकों का भी मार्गदर्शन किया है। बीज उत्पादन एवं विपणन द्वारा श्री संदीप गोयल ने उत्तराखण्ड, विहार एवं उत्तर प्रदेश में पूसा संस्थान की प्रसिद्ध प्रजातियों जैसे- एचडी2967 (गेहूं) तथा पूसा बासमती 1509 (चावल) के उत्पादन हेतु प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाई है।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in