जनपद की गेंहू क्रय एजेंसियों द्वारा 23 अप्रेल तक 648.10 मी0 टन गेंहू खरीदा जा चुका है।
जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि जिसके अन्तर्गत खाद्य एवं
नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 45.80 मी0टन तथा सहकारिता विभाग द्वारा 602.30
मी0 टन गेंहू क्रय किया गया है। उन्होंने बताया कि काश्तकारो का गेंहू
प्रचलित बाजार मूल्य रु0 1450 प्रति कुन्तल की दर से खरीदा जा रहा है।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us