रूद्रपुर 09 अप्रेल - जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने देर सायं राष्ट्रीय  राजमार्ग लोनिवि द्वारा बनाये जा रहे रूद्रपुर से लालपुर एवं रूद्रपुर से गरदपुर  तक सडकों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सडकें मूलभूत आवष्यकता है लिहाजा इनके निर्माण में किसी प्रकार की हिला हवाली न बरती जाय। जिलाधिकारी ने एनएच की अधिषासी अभियंता मीना भट्ट को निर्देष दिये कि रूद्रपुर से किच्छा तक की सडक के पिचिंग एवं गड्ढे भरान के कार्यो को प्राथमिकता के साथ 15 दिन के भीतर पूरा कराना सुनिश्चित  करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि अभी सडक निर्माण कार्य के लिये मौसम माफिक है लिहाजा कार्यो में तेजी लाने के लिये मषीनों व मजदूरों की संख्या में बृद्धि की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि सडक निर्माण कार्य में धन की कमी आडे आती है तो अधिकारी अवगत कराये ताकि शासन  से धनराशी  की मांग की जा सकें,बसर्ते सडक निर्माण कार्य बािधत नही होना चाहिये। उन्होंने बताया कि सुलतानपुरपट्टी से बाजपुर दोराहा तक 05 किमी लम्बी सडक पर डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा रेलवे क्रासिंग से भोलापुर तक भी 3.50 किमी0 सडक पर डामरीकरण कार्य करा लिया गया है।
    इस अवसर पर अवर अभियंता आरसी पंत के अलावा हरीष पनेरू,हिमांष्ुा गाबा आदि लोग मौजूद थें।


इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in