काशीपुर, शहर में आये दिन मंदिरों में चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढती जा रही हैं, और शनिवार रात को मंदिर में देवी की मूर्ति को खंडित करने की घटना ने तो पुलिस, प्रशासन और राज्य सरकार की कानून व्यवस्था की पूरी पोल खोलकर रख दी, खराब कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की है तो उसको सरकार में रहने का हक खो दिया है और जिम्मेदारी प्रशासन की है तो उच्च अधिकारोयों को तत्काल निलंबित किया जाए , ऐसी खराब कानून व्यवस्था जनता कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती।
जल्द से जल्द अगर हिन्दू धर्म और देवी माँ का अपमान करने वालों को नहीं पकड़ा गया और ऐसी घटनाओं पर काबू नहीं किया गया तो इस बार जिम्मेदार नेताओ, सरकार और प्रशासन को उसका हिसाब चुकाना होगा।
अपने धर्म का सम्मान करने वाले लोगों को भी अपने मंदिरों - धार्मिक स्थानो की सुरक्षा व्यवस्था को मिलकर मजबूत बनाने के लिए भी जल्द ही कड़े कदम उठाने होंगे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us