काशीपुर, आर्य नगर स्थित चामुंडा देवी मंदिर में देवी जी की मूर्ति को खंडित करने वाले रविवार को पकडे गए सभी लड़के नाबालिग है और चोरी करने मंदिर में आये थे।  पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया की चोरी करते समय मूर्ति टूट गई थी और डर के मारे उन्होंने मूर्ति को बाहर रख दिया था। यह मामला सुलझने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली और नागरिको को शान्ति और संयम से रहने के लिए धन्यवाद दिया।

          यह मामला तो सुलझ गया लेकिन धार्मिक भावनाओं को भविष्य में ठेस न पहुंचे इसके लिए प्रशासन और धार्मिक स्थानों के रखवालो को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने होंगे, नहीं तो मंदिरों में चोरियां और ऐसी घटनाएं कम नहीं होंगी . और समाज में वातावरण हिंसा का रूप भी ले सकता है। और इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन ही होगा।  प्रशासन को जल्द से जल्द सभी धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी केमरे और अन्य सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए और धर्म के मानने वालो को भी अपने मंदिरों -गुरुद्वारों , मस्जिदों, चर्चो   की सुरक्षा के लिए  चौकस रहना होगा।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in