रुद्रपुर - जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एनएन त्रिपाठी ने बताया
है कि 22 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी
डा0 पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला सैनिक परिषद् की बैठक
आयोजित होगी। इस बैठक में गौरव सैनानियों, वीर नारियों व उनके आश्रितों के
कल्याणार्थ संचालित योजनाओं पर चर्चा की जायेगी । श्री त्रिपाठी ने
सम्बन्धित अधिकारियों से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है । उधर
कलेक्ट्रेट प्रभारी अधिकारी एचएस मर्तोलिया ने बताया है कि 22 अप्रेल को ही
12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक स्टाफ
बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि वह पूरी
तैयारियों के साथ बैठक में उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि इस बैठक में
एसएसपी,सीडीओ, सीएमओ,जेडी अभियोजन, एआरटीओ, आबकारी, षासकीय अधिवक्ता समेत
विभिन्न अधिकारी व सभी पटल सहायक मौजूद रहेंगें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us