काशीपुर, नेपाल में आये भयंकर विनाशकारी भूकंप में हजारों लोगो की जान चली गई और बहुत जानमाल का नुक्सान हुआ है।  मानवता के नाते सभी को उनकी सहायता के लिए कुछ न कुछ देना चाहिए।  इसी सिलसिले में आज शहर में  भूकम्प पीड़ितों के लिए चंदा एकत्र करने निकले  बीजेपी और आर एस एस के कार्यकर्ता।  यह बहुत ही सरहनिये कदम है। दूसरी पार्टियों और समाज सेवी संगठनो को भी इसी तरह के कार्य करके नेपाल में पीड़ितों को मदद देकर इंसानियत का फ़र्ज़ निभाना चाहिए।


इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in