रुद्रपुर  - जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया है कि जनपद के लिए अप्रेल माह से सितम्बर माह तक ए0पी0एल0 एवं राष्ट्रीय  खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रचलित 409319 राशन कार्ड धारकों हेतु कुल 38475.79 कुन्तल गेंहू एवं 6098.85 कुन्तल चावल प्राप्त हुआ है। उन्होंने जनपद के ए0पी0एल0 एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के समस्त राशन कार्ड धारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने सम्बन्धित सस्ता गल्ला विक्रेता से प्रति राशन कार्ड 10.00 किग्रा गेंहू रु0-05.00 प्रति किग्रा की दर से एवं 01.500 किग्रा चावल रु0 07.00 प्रति किग्रा की दर से प्राप्त कर लें।
                   उन्होंने कहा है कि यदि सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा नियमानुसार आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध नहीें करायी जाती हैं तो राशन कार्डधारक जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के दूरभाश न0-242458, शिकायत प्रकोश्ठ के दूरभाष न0-7830605490, पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/ पूर्ति निरीक्षक को अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं .

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in