काशीपुर तहसील के एक कर्मचारी संजीव चौहान ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की..संजीव चौहान ने इस से पहले एक फैक्स डी एम और उच्च अधिकारियो को भेजा जिसमे उसने ऊधम सिंह नगर के ए डी एम डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव पर उनके उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए. संजीव ने मीडिया को बताया कि पहले तो उनको कोई काम ही करने नहीं दिया गया और अब सिर्फ आठ महीने में फिर उनका ट्रांसफर जानबूझकर और कहीं कर दिया गया है....जैसे ही संजीव ने जहरीली दवाई गटकने की कोशिश कि तो मौके पर उपस्थित कुछ मीडिया कर्मियों और स्टाफ के लोगों ने उसके साथ धक्का मुक्की करके बड़ी मुश्किल से उसके हाथ से जहरीली दवाई छीनी....संजीव चौहान ने डॉक्टर आशीष श्री वास्तव पर लगातार उत्पीड़न के आरोप लगाएं हैं और इन्साफ न मिलने पर कोई भी कदम उठाने को कहा है....दोपहर 2 बजे से देर शाम तक इस प्रकरण को लेकर तहसील परिसर और नगर में गहमा गहमी चलती रही।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us