रुद्रपुर 13 अप्रेल - जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में वर्ष 2015-16 के लिए नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो चुका है। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, रुद्रपुर/काशीपुर को निर्देश दिये है कि जिन वाहनों से बच्चे विद्यालय जाते हैं वह वाहन निर्धारित मानक अवश्य पूर्ण करें जिससे स्कूल के बच्चों का आवागमन सुगम व सुरक्षित हो सके।    उन्होंने कहा है कि प्रायः देखा जाता है कि बच्चों को जिन वाहनों से विद्याालय लाया व घर तक पहुंचाया जाता है उन वाहनों की खिडकियों में जालियां नहीं लगी होती हैं जिससे बच्चों के द्वारा खिडकियों से हाथ अथवा सिर बाहर निकालने से दुर्घटना होने का भय बना रहता है। जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं को रोकने हेतु तत्काल एक अभियान चलाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों का दिये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि वाहन का फिटनेस एवं उचित रखरखाव के साथ वाहन की गति निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए, वाहन परमिट का अद्यावधिक नवीनीकरण होना चाहिए, वाहन चालक के पास लाईसेन्स होना चाहिए और चालक का सत्यापन होना चाहिए, वाहन में बच्चों के सहायतार्थ क्लीनर/सहायक अवश्य तैनात होना चाहिए तथा उसका सत्यापन किया जाना चाहिए साथ ही सहायक का मोबाईल न0 स्कूल प्रशासन क साथ ही अभिवावकों के पास भी उपलब्ध होना चाहि, वाहन का डिटेल स्कूल प्रशासन के पास उपलब्ध होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि वाहन में वाहन की क्षमता के अनुसार ही बच्चों को निर्धारित संख्या के अनुरुप बैठाया जाए। वाहन में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चें नहीे बैठने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जो वाहन मानकों को पूर्ण नहीं करते है, सम्बिन्धित शिक्षण संस्थाओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाये। 
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in