काशीपुर डिग्री कोलेज भी जुड़ा  वाई-फाई से।

काशीपुर, आज राधे हरी डिग्री कॉलेज को इन्टरनेट वाई-फाई से कनेक्ट कर दिया गया। इन्टरनेट के इस युग में यह बहुत सरहानिये कदम है, इन्टरनेट द्वारा  छात्र-छात्राओं को शिक्षा में बहुत सहायता मिलेगी। बाजपुर रोड स्थित महाविद्यालय में आज वाई फाई का शुभारम्भ प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री डॉ इंदिरा हृदयेश ने किया। कार्यक्रम में डॉ इंदिरा हृदयेश का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अनुपम शर्मा,पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश मेहरोत्रा, ब्लोक प्रमुख सने नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, और  सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 






इस मौके पर डॉ इंदिरा हृदयेश और अनुपम शर्मा जी ने इनसाइड कवरेज न्यूज़ पेपर का भी विमोचन भी किया और सराहा।  और इनसाइड कवरेज के सम्पादक कैलाश चौधरी  को शुभकामनाये भी दी .
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in