रुद्रपुर 17 मई -संजीवनी महिला डिस्ट्रिक क्लब के तत्वाधान में आज वनवासी कन्या छात्रावास जगतपुरा में स्वास्थ्य शि विर का आयोजन किया गया। संजीवनी महिला डिस्ट्रिक क्लब की अध्यक्षा व जिलाधिकारी की धर्मपत्नी अंशु पाण्डेय ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य  यह है कि आवासीय छात्रावास में रह रही प्रत्येक बालिका स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि संजीवनी क्लब की ओर से समय समय पर सामाजिक कार्य किये जाते है। उन्होने कहा कि इस तरह के स्वाथ्य शिविर अन्य विद्यालयों में भी हमारी संस्था द्वारा आयोजित किये जायेगें। उन्होंने कहा हमारी संस्था द्वारा महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोडने व बालिकाओं के हित के लिए कार्य किये जा रहे है।संस्था द्वारा आज वनवासी कन्या छात्रावास की कन्याओं को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त लंच पैक के साथ-साथ चाॅकलेट व बिस्कुट आदि का भी वितरण किया गया।

 
छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर के अन्तर्गत छात्राओं का नेत्र, दन्त, रक्त परीक्षण, महिला रोग, सामान्य परीक्षण आदि किया गया। परीक्षण के उपरान्त छात्राओं को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण डा0 हितेश , डा0कविता, डा0 सौरभ षर्मा, डा0 वीपी गुप्ता, डा0 अंजु छाबडा, डा0 शशि  जैन,डा0 अंषुशु  टंडन द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रावास की कुल 60 छात्राओं का परीक्षण किया । इससे पूर्व संजीवनी क्लब की अध्यक्षा अंशु  पाण्डेय ने स्वास्थ्य षिविर में लगे सभी स्टालों का का निरीक्षण कर अपर सीएमओ डा0 बसंत से विभिन्न स्टालों की जानकारी हासिल की। डा0 बसंत द्वारा अध्यक्षा अंशु  पाण्डेय को पुष्प  गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
   इस अवसर पर संजीवनी क्लब की प्रीति मर्ताेलिया, आरती सिंह, संयोगिता सिंह, रेनु सिंह, लक्की,भारती किशोर , ज्योति विपिन कुमार,छात्रावास की अध्यक्षा डा0 जेपी चन्द्रा, संचालिका वर्षा  घरोटे,मुकुल राज गुलाठी,रश्मि  गोयल, अंशु  टंडन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in