रामनगर, आस्थान राधेश्याम शोपिंग माँल मे प्रतियोगिता के द्वितीय चरण का शुभारम्म राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री श्रीमति अमिता लोहनी जी (उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग) के कर कमलों द्वारा हुआ। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में 11 प्रतिगोगियों ने अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया। जिसमेँ से निर्णायक मंडल कं सदस्यों में श्री सुमाग सिह जी, नवीन चन्द्र बिष्ट, सुश्री योगिता जी ने कड़ा परीक्षण करते हुए 8 प्रतियोगियों को सेमीफायनल के लिए चयनित किया, इस प्रकार प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के चयनित कुल 15 प्रतियोगी सेमीफायनल के लिए चुने गये प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 21 जून को होगा।
प्रतियोगिता को देखने कं लिए रामनगर की जनता शापिंग मॉल में उमड़ रहीँ है एवं शहर के सम्मानित गण क्रमश श्रीमति कहकंशा नसीम (डी० ऍफ़ ० ओ ०) वन प्रभाग रामनगर, श्री बालम सिंह बिष्ट अध्यक्ष बार एसोसिएशन पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीए शिशुपाल सिंह रावत, खगेन्द्र भट्ट, मनदीप खन्ना, वुडहिल डायरेक्टर श्री विवेक भाटी, प्लाईवुड व्यवसाई श्री सलिल गुप्ता, विजय कुमार जी आदि प्रतिगीयों का उत्साह वर्घन करने के लिए उपस्थित थे। सभी ने निशुल्क प्रतियोगिता की भूरी-.भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के उभरते हुए कलाकारों को प्रोत्साहन देने कं लिए एक बहुत ही अच्छा प्रयास है और उन्हें उम्मीद है ये इन्टरटेन्मेन्ट नेटवर्क आगे भी क्षेत्र के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के मौके प्रदान करता रहेगा। प्रतियोगिता के द्वितीय राउन्ड में सेमीफायनल के लिए चयनित प्रतिभागी क्रमशः आस्था, संन्तोष कुमार, मंयक पाण्डे, मनिषा, प्रदीप, निर्मला बिष्ट, सलमान खान, एंव राजेश उपाध्याय रहे। प्रतियोगिता का संचालन श्री शाहिद हुसेन, सुश्री मजुला कोहली जी एवं आस्थान इन्टरटेन्मेन्ट नेटवर्क के कार्यकारी निदेशक एवं प्ररतियोगिता संयोजक श्री प्रणय श्रीवास्तव जी ने संयुक्त रूप से किया ।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us