दिल्ली
की जनता ने देश की दो बड़ी पार्टी बीजेपी और कोंग्रेस को पूरी तरह नकार कर
70 में से 67 सीटें आम आदमी पार्टी को दी, और अरविन्द केजरीवाल को जनता
की सेवा करने का हक़ दिया। लेकिन दिल्ली में पूर्ण राज्य का दर्जा ना होने
के कारण बीजेपी गन्दी राजनीति पर उतर आई है, आम आदमी पार्टी को ठीक से
कार्य करने नहीं दिया जा रहा, केंद्र के अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया जा
रहा है। ऐसी राजनीति से दिल्ली की जनता को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा
है पुरे देश की जनता यह तमाशा देख रही है, और आने वाले समय में जनता
बीजेपी को जरुर सबक सिखायगी।
पीएम मोदी जी अपनी तरफ से तो 10 0 % दे
रहे हैं लेकिन बीजेपी के कुछ नेता दिल्ली में गन्दी राजनीति कर रहे है,
शायद अपनी हार को अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं, अगर मोदी जी का उद्देश्य सबका साथ - सबका विकास है तो दिल्ली की जनता और वहां की सरकार को भी साथ लेकर चलना होगा नहीं तो आने वाले चुनावों में बीजेपी को नुकसान उठाना पड सकता है
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us