कोंग्रेस - बीजेपी जैसी बड़ी पार्टियों से परेशान जनता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी और सभी पुरानी -बड़ी बड़ी पार्टियों को सबक सिखा दिया, आज का युवा समझता है कौनसी पार्टी उनके लिए काम कर रही है और कौन धोखा दे रही है, इसीलिए दिल्ली के बाद दूसरे राज्यों में भी जनता कोंग्रेस-बीजेपी का विकल्प की तलाश में है।
काशीपुर हो या उत्तराखंड यहाँ की जनता भी कोंग्रेस -बीजेपी जैसी पार्टियों के वादों से तंग आ गई है, और उन्हें किसी ऐसे नेता की तलाश है जो उनके लिए आमरण अनशन पर बैठ सके, जनता के मुद्दों पर प्रदर्शन कर सके या सभी पार्टियों के भ्रष्टाचार और धोखेबाजी को जनता के सामने ला सके।
काशीपुर को जिला बनाने की बात दोनों पार्टियों ने की लेकिन जनता को धोखे के इलावा कुछ नहीं मिला। 
ऐसे ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के विकास करने की बात कहने वाली पार्टियों ने मुख्मंत्री बदलने की सिवाय कुछ नहीं किया, पहाड़ों से युवाओं का पलायन जारी है, विभागों में भ्रष्टाचार का बोल -बाला है ,
जनता एक ऐसे नायक का इंतज़ार कर रही है जो उत्तराखंड के विकास के लिए ही बना हो, जो सिर्फ जनता की  सेवा करना चाहता हो ना की अपना  व्यापार करना।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in