रूद्रपुर - शासन के निर्देशानुसार आज जिला उद्योग केन्द्र सभागार में स्वरोजगार एवं उद्यमिता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने जनपदवासियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि शासन द्वारा स्वरोजगार से सम्बन्धित सभी योजनाएं जनता के हित के लिए बनायी गई है, उनका लाभ अवश्य  उठाए व कम पूंजी के साथ भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सहयोग लेकर स्वरोजगार की शुरूआत करे। 
 
स्वरोजगार एवं उद्यमिता दिवस के प्रथम आयोजन पर बतौर मुख्य अतिथि स्वरोजगारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश की नई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति के अन्तर्गत प्रत्येक माह के अन्तिम शुक्रवार को स्वरोजगार एवं उद्यमिता दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार से सम्बन्धित योजनाओं का प्रस्तुतिकरण व प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह आयोजन उद्यमिता को बढावा देने के लिए किया जा रहा है। उन्होने युवाओं का आह्वान किया कि वह स्वरोजगार को अपनाकर भी अपने भविश्य को दिशा दे व आत्मनिर्भर बने। उन्होने युवाओं से कहा कि वह किसी भी स्वरोजगार को अपनाने से पूर्व अनुभवी लोगो का मार्गदर्शन प्राप्त कर स्वरोजगार विकसित करने के गुर सीखे। वह बैंक, इण्डस्ट्री आदि के अधिकारियों से सम्पर्क कर पूर्ण जानकारी लेकर ही किसी स्वरोजगार की शुरूआत करे, तथा अपने साथ-साथ अन्य लोगो को भी रोजगार प्रदान करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन सरकार की बहुत अच्छी शुरूआत है, जिससे निष्चित तौर पर युवाओं के साथ-साथ ही महिलाओ को भी स्वरोजगार अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। सीडीओ ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिये कि आने वाले कार्यक्रमों में सफल स्वरोजगारियों व उद्यमियों को अवष्य बुलाए ताकि वे अपने अनुभव व प्रगति को प्रस्तुत कर जनता को लाभान्वित कर सके। उन्होने इस दिवस के प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया। उन्होने कहा कि आयोजन में महिलाओ को अधिक से अधिक संख्या में बुलाया जाए ताकि वे स्वरोजगार की जानकारी हासिल कर सकें। उन्होने सिडकुल क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्षिनी लगाने के भी सुझाव दिये।
उद्यमिता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने वर्श 2014-15 में लघु उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृश्ठ कार्य करने वाले लघु उद्यामियो को चेक व षील्ड देकर सम्मानित किया। प्रथम पुरस्कार पुरी इलैक्ट्रानिक्स व द्वितीय पुरस्कार जौवीस हर्बल केयर को दिया गया। मौ0इरफान को हथकरघा, परिमल मांझी को हस्तशिल्प सुरेष सिह को काश्ठ शील्प के लिये पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर केजीसीसीआई के बीएसएस शेरावत, महाप्रबन्धक उद्योग बीआर आर्य व विमल चैधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
आयोजन में समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, डेयरी विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी पावर प्वाइंट पर प्रजेन्टेषन के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम का संचालन सुनील पंत के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड विषाल षर्मा, एपीडी रमा गोस्वामी, व डा0 ईष्वरी प्रसाद पंत, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य सहित यूसी खंडूरी, वर्शा व विभिन्न क्षेत्रों से आये स्वरोजगारी उपस्थित थे।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील