रूद्रपुर - जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डये , द्वारा आज
कैम्प कार्यालय में चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धक व प्रबन्धकों के साथ चीनी
मिलों के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी चीनी मिल प्रबन्धक एक
ठोस कार्ययोजना बनायें ताकि चीनी मिलें मुनाफे में आ सकें। उन्होंने सभी
प्रबन्धकों को निर्देश देते हुये कहा कि चीनी मिलों को मुनाफे में लाने
हेतु सभी अपने स्तर से विषेश प्रयास करें,अनावष्यक खर्चो पर सभी चीनी मिल
प्रबन्धक कटौती करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गैर सीजन में चीनी मिलों में
मजदूरों को न रखा जाय। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की जो चीनी अवशेष है
उसे विक्रय करने हेतु आरएफसी के अधिकारियों से वार्ता की जाय। उन्होंने कहा
कि सरकार की प्राथमिकता है कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया जा सके ।
इस सम्बन्ध में षासन को भी पत्र लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र
सरकार से धनराशी मिलने पर छोटे-छोटे किसानों का बकाया गन्ना भुगतान पहले
किये जाय।
बैठक में
सहायक गन्ना आयुक्त आरवी वर्मा,जीएम चीनी मिल किच्छा/गदरपुर एनएम खान,जीएम
नादेही एनसी जैन,सितारगंज एके रोहतगी,बाजपुर तीरथपाल सिंह सहित अन्य
अधिकारी उपस्थित थें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us