श्री अशोक बंसल को चुना गया केजीसीसीआई का अध्यक्ष
आज दिनांक 24 जून, 2015 को चैम्बर हाऊस, काशीपुर में कुमायूं गढ़वाल चैम्बर आॅफ कामॅर्स एण्ड इण्डस्ट्री की 27वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन केजीसीसीआई महासचिव श्री आर0 के0 गुप्ता ने किया।
बैठक में वर्ष 2015-16 के लिए केजीसीसीआई की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें रूद्रपुर सोल्वेंट प्रा0 लि0, रूद्रपुर के निदेशक श्री अशोक बंसल को वर्ष 2015-16 के लिए सर्वसम्मति से केजीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया। वर्ष 2015-16 हेतु केजीसीसीआई की कार्यकारिणी का चयन निम्न प्रकार किया गया-
1. श्री अशोक बंसल अध्यक्ष
2. श्री अनुराग अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष
3. श्री नितिन अग्रवाल कोषाध्यक्ष
4. श्री आर0 के0 गुप्ता महासचिव
5. श्री बांके बिहारी गोयंका सदस्य 6. श्री अतुल असावा सदस्य
7. श्री भरत सैगल सदस्य 8. श्री आलोक कुमार गोयल सदस्य
9. श्री विकास जैन सदस्य 10. श्री रमेश मिढ़ढा सदस्य
11. श्री विनीत कुमार संगल सदस्य 12. श्री पवन कुमार सदस्य
13. श्री नरेश कुमार गुप्ता सदस्य 14. श्री मोहन गोयल सदस्य 15. श्री राजीव शर्मा सदस्य
चैम्बर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, श्री अशोक बंसल ने आश्वासन दिया कि वे चैम्बर एवं क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे तथा चैम्बर को ज्यादा से ज्यादा सेवायें देकर नये आयाम हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्होंने चैम्बर के सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। उन्होंने केजीसीसीआई की वर्ष 2014-15 की उपलब्धियों से भी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया।
बैठक को केजीसीसीआई के निवर्तमान अध्यक्ष श्री विकास जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष श्री दरबारा सिंह, श्री जितेन्द्र कुमार संगल एवं श्री योगेश कुमार जिन्दल तथा श्री सुरेश कुमार ने भी संबोधित किया।
बैठक में श्री विजय जिन्दल, श्री मदन मोहन जिन्दल, श्री पुनीत सिंघल, श्री आर एस यादव, श्री बी. एस. सहरावत, कुलदीप सिंह, अनूप सिंह, पुष्पेन्द्र मोहन सिंघल, मुनीश बंसल, भरत सैगल, एसके मित्तल, एलएमसी भट्ट, प्रवीन पंवार, आर बी बिरादर, श्री आर पी सिंह, सुमित लखोटिया, रमेश नेगी, हरिप्रकाश शर्मा, सुधीर मिश्रा, अभिषेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, निमिष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, सुधान्शु जिन्दल, श्रीकर सिन्हा, राम कुमार अग्रवाल, एम के सिंह, विनीत सिंह, विनीत अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, बी0 एस0 मेहता, सन्तोष अग्रवाल, शरत गोयल, संजय गोयल, केजीसीसीआई के देहरादून कार्यालय के अधिशासी अधिकारी सत्यप्रकाश गोयल आदि उपस्थित थे।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us