रूद्रपुर 02 जुलाई- जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के माध्यम से अवगत हुआ है कि जनपद में विभिन्न तहसील में गठित बाढ कन्ट्रोल रूम अभी भी सुचारू रूप से कार्य नही कर रहे है। इस समाचार को गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों  को सख्त हिदायत दी है कि मानसून की गतिविधियों को दृश्टिगत रखते हुये तहसील बाढ कन्ट्रोल रूमों को निरन्तर 24 घंटे खुला रखवाना सुनिष्चित किया जाय। उन्होंने एक समाचार पत्र के दिनांक 02 जुलाई के अंक में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुये सभी उप जिलाघिकारियों एवं तहसीलदारों का स्पश्टीरकरण लेते हुये 24 घंटे के अन्दर कारण स्पष्ट  करने को कहा है। उनके द्वारा बाढ कन्ट्रोल रूमों के बावत वरती गई लापरवाही के बिरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने की हिदायत भी दी गई है। जिलाधिकारी ने बाढ कन्ट्रोल रूमों को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश देते हुये जिला मुख्यालय पर स्थित आपदा प्रबन्धन केन्द्र पर निरन्तर सूचनायें उपलब्ध कराने के निर्देश उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारो को दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि कई कन्ट्रोल कक्षों में टेलीफोन रिसीव न करना आपदा जैसी संवदेनषील बिशय पर घोर लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भविश्य में इस तरह की लापरवाही प्रकाश में आने पर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील