रूद्रपुर 31 जुलाई - भारत के महान क्रान्तिकारी एवं स्वाधीनता संग्राम सेनानी शहीद उधम सिंह का 75वां बलिदान दिवस जनपदभर में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय कलक्टेªट में स्थापित शहीद की मूर्ति पर जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय समेत बडी संख्या मेें जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पाजंलि एवं माल्यार्पण कर शहीद को नमन किया गया। शहीद उधम सिंह को एसएसपी नीलेश आनन्द भरणें,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष तिलकराज बेहड,जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार,दर्जा मंत्री सेवा सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस नारायण सिंह बिष्ट,नगर निगम की मेयर सोनी कोली,हिमांशु गाबा,अरूण चैहान पूर्व चेयरमैन मीना शर्मा,अनिल शर्मा सहित तमाम अधिकारियों द्वारा भावपूर्ण तरीके से श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद उधमसिंह ने अगाध देश प्रेम की भावना के कारण ही अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग काण्ड के दोषी जनरल ओ डायर को इंग्लैण्ड जाकर भरी सभा में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। उन्होंने कहा कि उधम सिंह जैसे शहीद देश के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने उधम सिंह की देश प्रेम की भावना को आत्मसात् करने पर बल दिया।
बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने हेतु जिस तरह अपने प्राणों का उत्सर्ग किया वह दुनिया के इतिहास में एक अनूठी मिसाल है।
गन्ना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष सेवा सिंह ने कहा कि शहीद उधम सिंह शरीखे महान क्रान्तिकारी व स्वतंत्रता सेनानी के सपनों का भारत बनाने की चुनौती हमारे सम्मुख है, उनके सपनों को साकार करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार ने कहा कि शहीद उधम सिंह एक गरीब परिवार में पले बडे और उनमें जिस प्रकार का अदम्य साहस एवं देश भक्ति की भावना थी वह हम सभी को आत्मसात करनी चाहिये।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शहीद उधम सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक  हैं। ब्रिटिश हुकुमत की जड़ हिलाने वाले शहीद उधम सिंह देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत थे, उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। जिले के हर नागरिक को उनके देश भक्ति के जज्बों से प्रेरणा लेनी होगी।
इस अवसर पर एसएसपी नीलेश आनन्द भरणें, अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य व आशीष भटगई, एसडीएम अनिल शुक्ला,जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, सुभाष गुप्ता के अलावा मेयर सोनी कोली, सुरेश परिहार, राकेश वर्मा, पवन वर्मा, मदन खुराना, बाॅबी अरोडा, पुदीना साहनी, नत्थूलाल गुप्ता, प्रकाश चैहान, तरुण दत्ता, चन्द्रपाल पारसी सहित गोपाल दत्त पाण्डे, विपिन पन्त, खडक राम आर्य एवं कलेक्ट्रेट के तमाम कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।  
उधर विकास भवन स्थित शहीद उधम सिंह की मूर्ति पर मुख विकास अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों/अधिकारियों से कि देश भक्ति की भावना सर्वोच्च गुण है। क्योंकि देश पहले है और व्यक्ति बाद में है। लिहाजा उधम सिंह जैसे देश भक्त से प्रेरणा लेनी चाहिये। वहीं स्पोर्टस स्टेडियम पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश चन्द पाण्डे ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर पीडी बालकृष्ण,डीडीओ आरसी तिवारी,मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह,जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह सहित विकास भवन के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील