वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार अशोक पांडेय ने आज दिल्ली मे स्टिंग आपरेशन की सीडी जारी करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव मौ. शाहिद,  IAS 98 बैच  जो कि प्रदेश के सूचना एवं आबकारी सचिव है पर आबकारी घोटाले और शराब माफिया के साथ सांठगाठ का आरोप लगाया। सीडी में मो. शाहिद को अंग्रेजी शराब के थोक केन्द्र संचालन का ठेका एक अनजान शराबी व्यापारी को देने के लिए करोड़ों रूपये की रिश्वत की डील पर बातचीत करते दिखाया गया है ।

बीजेपी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी आरोप लगाते हुए स्तीफा मांगा  है ।  स्टिंग में हरीश रावत के सचिव  एक बिचौलिए से बात करते हुए दिख रहे हैं और शराब के लइसेंस के बदले कितने पैसे देगा और किस जगह देगा दिखाया गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है की शराब के लइसेंस को पैसे लेकर बांटा गया है और सीएम हरीश रावत को  भी इसमें शामिल होने का आरोप लगाया हैं। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की उत्तराखंड सरकार और पूरा तंत्र विकास को छोड़कर भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है।

source Nav Bharat Times