रुद्रपुर 13 जुलाई - जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने शासन की महत्वपूर्ण योजना ‘‘हमारा पेड हमारा धन‘‘ के सफल क्रियान्वयन व सूचनाओं के आदान प्रदान एवं अधिक से अधिक पेड़ रोपण करने हेतु जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी को नोडल अधिकारी नामित करने के आदेश  पारित किये हेैं। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश  दिए हैं कि वह समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, वन विभाग के अधिकारियों एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मेरा पेड़ मेरा धन योजना के अन्तर्गत  अधिक से अधिक पेड़ों का रोपण करवाना सुनिष्चित करें तथा प्रतिदिन सम्बन्धित अधिकारियों से पौध रोपण की रिपोर्ट भी प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश  में वनों पर निर्भरता कम करने, ग्रामीणों को ईंधन,चारा व प्रकाश्ठ की मांग की पूर्ति हेतु निजि भूमि पर ईंधन, चारापत्ती, फलदार व प्रकाश्ठ प्रजातियों के रोपण को प्रोत्साहन देने, प्रदेश  में वनों का क्षेत्रफल बढ़ाकर पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ ही वनों के महत्व से आम आदमी को जानकारी देने के उद्देष्य से मुख्य मंत्री द्वारा ‘‘हमारा पेड हमारा धन‘‘ योजना की अनूठी पहल की गई है। इसलिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों का दायित्व है कि वह हरेला पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक पौध रोपण कर पर्यावरण को षुद्ध बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील