वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित किये जाने के मकसद से 10 जुलाई से 18 जुलाई तक पूरे जनपद में हरेला महोत्सव मनाया जा रहा है । इसको दृश्टिगत रखते हुए  जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वह इस सप्ताह के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक अभियान के रुप में लेते हुए वृहद स्तर पर पौध रोपण करें।
इस अभियान की व्यापक सफलता के लिए 16 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में स्वयं पौध रोपण करेगें। तदुपरान्त अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षा रोपण किया जायेगा। इसके अलावा विकास भवन सहित अन्य कार्यालय परिसरों में मुख्य विकास अधिकारी इवा आषीश श्रीवास्तव सहित  अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी पौध रोपण किया जायेगा।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील