नैनीताल, उत्तराखंड, आज प्रदेश में राजकीय पर्यवेक्षक की परीक्षा हुई। लेकिन पेपर लिक की सूचना मिलने पर नैनीताल  ज़िला मजिस्ट्रेट दीपक रावत और नगर मजिस्ट्रेट हरवीर सिंह ने जांच में लीक का मामला सच पाया। अब परीक्षा निरस्त की जाने की संभावना है।
पेपर लीक होने की घटनाये दिनों दिन बढती जा रही है। कुछ दिन पहले ही देश के मेडिकल प्रवेश परीक्षा निरस्त कर दुबारा परीक्षा करवाई गई। लेकिन इमानदार जनता के साथ ऐसा धोखा कब तक होता रहेगा। दोषीयो को कड़ी सजा क्यों नहीं दी जाती। बार बार ऐसी घटनाएं होने से जनता का विश्वास टूटता जा रहा है। जब तक ऐसे दोषियों को सजा नहीं दी जायगी तब तक ऐसे ही पेपर लीक होते रहेंगे।