रुद्रपुर 25 अगस्त - शासन के निर्देशानुसार अब जनपद की प्रत्येक तहसील में संचालित सस्ता गल्ला दुकानों के माध्यम से प्रत्येक ग्राहक को एक बार में 60 रूपये प्रति किलो की दर से दो किग्रा0 प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश  के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत द्वारा वर्तमान में प्याज की बढ रही कीमत के सन्दर्भ में जनसुविधा को दृश्टिगत रखते हुये प्याज को सस्ता गल्ला दुकानों के माध्यम से रियायती दाम पर बेचने का निर्णय लिया गया है।
 
     इस आशय की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने देते हुये बताया कि जनपद के तहसील खटीमा क्षेत्रान्तर्गत की 12 सस्ता गल्ला दुकानों में रियायती मूूल्य पर प्याज बेचा जा रहा है। इसी प्रकार सितारगंज क्षेत्र की 10 दुकानों,किच्छा की 06,रूद्रपुर की 08, गदरपुर की 07, बाजपुर की 10, काशीपुर की 07 तथा जसपुर की 10 सस्ता गल्ला की दुकानों में निर्धारित मूल्य व मात्रा में प्याज बिक्री हेतु उपलब्ध  कराया जा रहा है। डीएसओ ने जनता से आग्रह किया है कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत सस्ता गल्ला दुकानो से प्याज क्रय कर सकते है।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी