रूद्रपुर 11 अगस्त-जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण बालकृश्ण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होने  पेयजल महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानक के अनुसार जनता एवं स्कूलोें में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होना चाहिये इसके लिये समय-समय पर पेयजल  का क्लोरीफिकेशन व पानी टंकियों की नियमित साफ सफाई सुनिष्चित की जाय। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में फैली गन्दगी पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इसके निस्तारण के लियंे कहा।  उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट  के निस्तारण के लिये कारगर नीति बनाने निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथां जल महकमे के सहायक अभियंताओं  को दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ठोस अपषिश्ट के निदान के लिये गहरे गड्डे तथा तरल के लिये पक्की नालियां निर्मित की जाय। पीडी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई एवं पेयजल सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु जो निर्माण कार्य किये जा रहे है उनकी गुणवत्ता उच्च स्तर की होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पेयजल हेतु जो उपकरण आदि स्थापित किये जा रहे उनके रखरखाव एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सुनिष्चित की जाय।

परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह ने परियोजना की उपलब्धियों की जानकारी देते हुये बताया कि स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जुलाई तक कुल 156026 परिवारों को षौचालय उपलब्ध कराये गये जिसके तहत बीपीएल श्रेणी के 42125 परिवार तथा एपीएल श्रेणी के 113901 परिवार शामिल है। श्री सिंह ने बताया कि आगामी वर्श के लिये 13635 परिवारों को षौचालय उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके सापेक्ष बीपीएल के 613 परिवार व एपीएल के 1417 परिवारों के लिये षौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष  2015-16 के लिये जनपद के विभिन्न विकास खण्डों की 15 ग्राम पंचायतों हेतु सामुदायिक षौचालय बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है तथा इन षौचालयों के निर्माण में प्रति षोचालय 2 लाख की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि ठोस एवं तरल अपषिश्ट निपटान के लिये के विभिन्न विकास खण्डों के अन्तर्गत कुल 61 ग्राम पंचायतों की सूची स्वीकृति हेतु तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में निर्माण कार्यो के क्रियान्वयन के लिये कुल 28 सहयोगी संस्थाओं का चयन किया गया है। 
बैठक में मुख्य षिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी,जिला षिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह,डिप्टी सीएमओ एसएस दुग्ताल,ईई जल निगम पीसी लोहनी,एई जल संस्थान एमके टम्टा,एई सिंचाई बीएस डांगी,स्वजल से नीता मिश्रा के अलावा राजेन्द्र तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील