रूद्रपुर 04 अगस्त - नेहरु युवा केन्द्र,उधमसिंह नगर की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक पीडी डीआरडीए बालकृष्ण  की अध्यक्षता मेें आज विकास भवन सभागार में सम्पन्न  हुई। बैठक में जिला युवा समन्वयक श्रीमती एम टोलिया द्वारा समिति के विगत वर्षों में आयोजित कार्यक्रमों एवं वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई। 
 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीडी बालकृष्ण ने जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र को निर्देश दिये कि जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति द्वारा युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण देने हेतु जनपद में सांसद आदर्श ग्राम व शहीद ग्रामों को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने श्रीमती टोलिया को निर्देश दिये कि वह युवा कल्याण विभाग व क्रीडा विभाग से समन्वय बनाकर युवाओं के हित के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करें तथा खेलकूद व प्रशिक्षण से सम्बन्धित जितने भी काय्रक्रम आयोजित किये जायें उनके लिये अनुसूचित जाति/जनजाति  बहुल क्षेत्रों का चयन किया जाये। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा विकलांगों को स्वावलम्बी बनाने के लिये  स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जाये, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विस्तृत सम्मेलन के रुप में किया जाये तथा बैंक अधिकारियों, उद्योग विभाग, समाज कल्याण, क्रीडा़ विभाग सहित विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर युवाओं के लिए संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने योजना के वृहद प्रचार प्रसार हेतु युवा कल्याण अधिकारी को युवक एवं महिला मगंल दल के रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रीमती टोलिया से कहा कि समिति यूथ क्लबों के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री जन धन योजना आदि की जानकारी गा्रमीणों को उपलब्ध कराये। समिति द्वारा नेहरु युवा केन्द्र के कार्यालय भवन की मांग किये जाने पर पीडी ने उन्हें आश्वासन दिया भवन हेतु प्रस्ताव बनाकर दें, उन्हें शीघ्र ही विकास भवन अथवा कलेक्ट्रट परिसर में अस्थायी रुप से भवन उपलब्ध करा दिया जायेगा। 
जिला युवा समन्वयक श्रीमती टोलिया ने समिति के पिछले वर्षाे के कार्यो व वर्ष 2015-16 की कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि जनपद में 225 यूथ क्लब है,इनके विस्तार के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 60 युवा मण्डलों को प्रति मण्डल 2000 रूपये की धनराशि सम्मान के रूप में प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा युवा खिलाडियों को निःशुल्क खेल सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। युवाओं के लिए सामाजिक,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि से सम्बन्धित कार्यशाला आयोजित की जायेगी तथा महिलाओं के लिए विभिन्न विकास खण्डों में सिलाई व ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 
   बैठक में सीएमओ एचके जोशी,जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर,महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र वीसी चैधरी,जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द्र पाण्डे, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता जगतार सिंह,महिला संगठक/समाज सेविका उमा जोशी,राजबहादुर शर्मा,महेश चन्द्र भट्ट आदि उपस्थित थे।

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील