काशीपुर में द्रोणा सागर और गिरीताल को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए युवाओं ने कमर  कस ली है और प्रति दिन  श्रम दान करके द्रोणा  सागर को स्वच्छ किया जा रहा है, व्हाट्स एप पर द्रोणा सागर बचाओ का ग्रुप भी  बनाया है जिसमे युवाओं के साथ- साथ  राजनैतिक पार्टियों के लोग और समाज सेवक शामिल है .
 द्रोणा सागर में कई वर्षों से बनी कमेटी इसमें कोई सहयोग नहीं दे रही है , इसिलिये युवाओं की मांग है की उन्हें भी कमेटी में शामिल किया जाए . जिससे  द्रोणा सागर की देखरेख अच्छी तरह की जा सके . सिर्फ नाम के लिए कमेटी बनाने का कोई फायदा नहीं , 

इसके अतिरिक्त ग्रुप के कुछ युवा चाहते हैं की कमेटी का संरक्षक एस डी  एम् को बनाया जाए .
हम सभी गणमान्य लोगों, नेताओं, सामाजिक संगठनो से अपील करते है की इस अभियान का हिस्सा बने और काशीपुर के पौराणिक स्थलों को विश्व पटल पर पहचान बनाने के लिए साथ आये 

इस अभियान के समर्थन के लिए हमने अपनी वेबसाइट www.kashipurcity.com पर द्रोणा सागर -गिरीताल बचाओ अभियान के लिए अलग से पेज बना दिया है , जिसमे इस अभियान की सारी जानकारी दी जा रही है . और कार्यकर्ताओं के नाम और नंबर भी दिए जा रहे हैं ,
पेज देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
http://www.kashipurcity.com/p/vi.html
किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए आप सभी के विचारों का स्वागत है ,
संपर्क करें -
जितेन्द्र अरोरा -
Whats App No- 08439307086
E-mail Id - kashipurcity@gmail.com

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी