आजकल देश में पेपर लीक होने की लहर ही चल रही है,पहले  मेडिकल प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक हुआ,फिर  अलीगढ , मुस्लिम यूनिवर्सिटी का फिर उत्तराखंड मेडिकल का, अब यूपी लेखपाल का पेपर लीक हो चूका है। जनता के लाखो रुपये परीक्षा में बर्बाद होने से  रोकना होगा, नहीं तो फिर से  व्यापम जैसे घोटाले और हत्याएं शुरू हो जायंगी।  पेपर लीक करने वाले दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिये और उनसे पेपर में हुए पूरे खर्चे  के पैसे वसूल करने चाहिए , तभी यह सब धोखा धडी रोकी जा सकेगी।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper