किच्छा-सिरोैलीकलां 26 सितम्बर- मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि तराई
कौमी एकता का गूलदस्ता है यदि किसी को मिनी हिन्दुस्तान देखना है तो वह
यहां आकर देख सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बासमती की महक इस क्षेत्र
में आती है उसी तरह यहां से कौमी एकता की भी खुषबू आती है। उन्होंने कहा कि
यहां के लोगों की विषेशता है कि वे खुषी और गम के मौकों पर एकजुट रहते
हैं।
मुख्यमंत्री
श्री रावत आज किच्छा सिरोैलीकलां में एनडी रोलर प्लोर मिल प्रागंण में जिला
कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित विषाल जन सभा को सम्बोधित कर रहे
थें। उन्होंने एकता का उदाहरण देते हुये बताया कि विकसिंत देश अमेरिका में
वहां के लोगों ने काले गौरे का भेद समाप्त कर एकता स्थापित की है, इसी
प्रकार यूरोप में भी आपसी विरोध समाप्त कर एकता कायम है इसीलिए यह देश
तरक्की की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जहां एकता है
वहां विकास है इसलिए सबों को मिलजुल कर राष्ट्र के निर्माण में सहभागिता
निभानी होगी।
कार्यक्रम
के संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख वीर मानवेन्द्र सिंह ने चांदी का मुकुट
पहनाकर मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री
के सम्मुख क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं रखी। श्री रावत ने कहा कि सरकार
क्षेत्र के विकास के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किच्छा एवं रूद्रपुर
क्षेत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का मायका है। उन्होंने कहा कि हम
अतीत को भुलाकर वर्तमान को नही बना सकते हैं जिन्होंने देश के लिये अपने
प्राणों का उत्सर्ग किया हमें उनके विचारों को आत्मसात करना होगा। उन्होंने
कहा कि केन्द्र सरकार की उपेक्षा के वावजूद प्रदेश सरकार द्वारा आगामी
नवम्बर माह के अंत तक गन्ना किसानों को 75 प्रतिषत बकाया का भुगतान कर दिया
जायेगा। उन्होंने कहा कि चीनी मिल गदरपुर का भी उन्हें ध्यान है।
उन्होंने जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय को निर्देष दिये कि 01
अक्टूबर से प्रत्येक दषा में धान क्रय केन्द्र संचालित कर दिये जाय तथा जो
तौल केन्द्र संचालित न हो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाय। उन्होंने
जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि सरकार ने 60 वर्ष वर्श से उपर की महिलाआों
के लिए टेक होम योजना शुरू कर दी है लिहाजा वह यह सुनिष्चित कर लें कि इन
महिलाओं को योजना का लाभ अनिवार्य रुप से मिलना चाहिये। मुख्य मंत्री ने
जनता की मांग पर तहसील किच्छा में स्थाई उप जिलाधिकारी की तैनाती के मामले
में जिलाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देष दिये।सीएम ने जिलाधिकारी को
निर्देश दिये कि वर्ग-4 की जमीनों पर काबिज लोगों को मालिकाना हक दिलाने के
लिए विषेश षिविर आयोजित किये जायें तथा इस कार्य में देरी न की जाय।
मुख्यमंत्री
ने कहा कि सरकार प्रदेष के चहुमुखी विकास के लिये दृढ़ संकल्प है।
उन्होंने कहा कि आगामी 2016 तक प्रदेश में 32000 कार्मिकों की भर्ती
प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी। इसके साथ ही मार्च 2017 तक पीआरडी में 30
प्रतिशत महिलाओं की तैनाती की जायेगी तथा प्रत्येक थाने में एक महिला
इंस्पेक्टर भी नियुक्त की जायेगी इसके अलावा पुलिस बल में 1800 महिला
सिपाहियों की भी नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता
के साथ है। जनता के हित को देखते हुए सरकार ने विभिन्न पेशन योजनओं की
धनराषि व पेंषन योजनाओं की संख्या में भी वृद्धि कर दी है। पेंषन योजनाओं व
धनराषि में वृद्धि के फलस्वरुप पेंशन प्राप्त कर्ताओं की संख्या दुगनी हो
गई हैं। श्री रावत ने कहा कि खुरपिया फार्म पर सिडकुल व अन्य विकास कार्यो
के साथ जो लोग वहां पर पूर्व से रह रहे है वे निराश ना हो उनका भी ख्याल
रखा जायेगा।
मुख्यमंत्री
ने इस मौके पर क्षेत्रीय जनता की विभिन्न समस्याओं को भी सुना तथा इस बावत
सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिये। उन्होंने किच्छा में रा0मा0
विद्यालय को रा0कन्या इ0कालेज में उच्चीकृत किये जाने की घोशणा के साथ ही
ग्राम बण्डिया में आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनाये जाने,दरऊ व सिरौेलीकलां में
ओवरहैड टेंक बनाये जाने,प्रा0वि0 सिरोैलीकलां को मिडिल जू0हा0 बनाये
जाने,झालावाला क्षेत्र में नलकूप निर्माण किये जाने,बोविना के घर दरवान
सिंह के घर तक सीसी मार्ग का निर्माण किये जाने,षांतिपुरी नं0-4 में 500
मी0 सीसी मार्ग बनाये जाने,सिरोैलीकलां में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाये जाने
,एनएच-74 के पास सिरोैली मोड़ से मण्डी समिति के रेलवे गेट तक सडक निर्माण
हेतु लोनिवि के अधिकारियों को स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
प्रदेश
अध्यक्ष कांग्रेस किषोर उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री
श्री रावत के नेतृत्व में प्रदेष चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने
कहा कि सरकार का सपना है कि विकास कि किरण अतिंम छोर पर खडे व्यक्ति तक
पहुंचे। उन्होंने कहा कि देष में उत्तराखण्ड पहला प्रदेशष है जहां
सामाजिक,गरीबोत्थान के लिए सबसे अधिक महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है
जिससे जनता लाभान्वित हो रही है।
सम्मेलन
में आपदा प्रबन्धन के अध्यक्ष प्रयाग दत्त भट्ट,कपकोट के विधायक ललित
फस्र्वाण,जिला पंचायत अध्यक्ष ईष्वरी प्रसाद गंगवार,नारायण सिंह
बिश्ट,महेन्द्र चावला,प्रधान सिरोलीकला सईदुल रहमान,हाजी सरवरयार खां,रीना
कपूर,प्रेमलता सिंह,हरीष पनेरू,अरूण शुक्ला,गणेश उपाध्याय,शिल्पी
अरोरा,सेवा सिंह,अभय कुमार सिंह,अजयपाल यादव,कुन्दन लाल सक्सेना, सुरेश
कुमार ढीगरा,इन्दुमान,भूपेन्द्र चैधरी,तसब्वुर अली,जगजीत सिंह,ठाकुरदास
सुखीजा,दलजीत सिंह,साहब सिंह,बाबू सिंह,अरूण चैहान समेत बडी संख्या में
कांग्रेसी नेता व जनता सहित जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय,एसएसपी
नीलेष आनन्द भरणें तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us