काशीपुर, आज द्रोणा सागर में उप जिला अधिकारी पी एस राणा ने दौरा किया और वहां की साफ़ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने युवाओं द्वारा चल रहे स्वच्छता अभियान की सरहाना की और सहयोग करने की बात कही।
उपजिला अधिकारी ने कमिटी से द्रोणा सागर की साफ़ सफाई पर सफाई मांगी और द्रोणा सागर के हिसाब किताब का ब्यौरा देने को कहा। उन्हने वहां हो रहे अवैध कब्जों को कानूनी तरीके से होने की बात कही।
एस डी एम् ने सौदंर्यकरण के अनेक सुझाव भी दिए। उन्होंने सफाई अभियान में लगे नव युवकों से अभियान की योजनाओं के बारे में सुझाव देने को भी कहा। उन्होंने कहा की वह भी द्रोणा सागर के सौन्दर्यकरण के लिए प्रशासन की तरफ से सहयोग करेंगे। इस अवसर पर अभियान से जुड़े सदस्य राजीव ठाकुर, गौरव सक्सेना, राजकुमार जी, विभु अग्रवाल, मनीष चावला, मुकेश चावला, विमल वर्मा, जितेन्द्र अरोरा, रजत सिद्धू मौजूद रहे। कमिटी की तरफ से सनत पैगीया, अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल, विमल गुडिया आदि उपस्थित रहे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us