रूद्रपुर 11 सितम्बर- उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत नर्सिग संवर्ग के कार्मिकों की समस्त सेवाओं को अत्यावष्यक सेवायें घोषित करते हुये उनकी हडताल पर शासन ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस सम्बन्ध में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एचके जोशी  ने बताया कि शासन के इस निर्णय से नर्सिग सेवाओं को आवष्यक सेवा मानते हुये संवर्ग के सभी कार्मिकों के सामुहिक अवकाश  (हडताल) को निशिद्ध घोषित कर दिया गया है। उन्होंने हडताली कार्मिकों से अपील की है कि वह अपनी अनिष्चित कालीन हडताल को रोकते हुये अपने कार्यो पर वापस लौट आयें वरना उन पर एस्मा के तहत अनुशानात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड नर्सिग संवर्ग अपनी विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में 7 सितम्बर से 9 सितम्बर तक सामूहिक अवकाष एवं 10 एवं 11 सितम्बर को सचिवालय,विधान सभा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक देहरादून में रैली प्रस्तावित थी जबकि 14 सितम्बर से अनिष्चित कालीन हडताल पर जाना प्रस्तावित था तथा नर्सिग संवर्ग 10 सितम्बर से ही अनिष्चित कालीन हडताल पर चले गया है जो कि आवष्यक सेवाओं को देखते हुये जनहित में उचित नही है।   
 
सीएमओ ने बताया कि नर्सिग कार्यो से स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित न हो इसके लिये वैकल्पिक व्यवस्थायें कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में नर्सिग कार्मिकों के 69 पद कार्यरत है जिनमें एक कर्मी कार्यरत है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिये 42 संविदा नर्सिग कर्मी तैनात है लिहाजा नर्सिग कार्य जनपद में निर्वाध गति से चल रहा है

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper