रूद्रपुर 09 सितम्बर - जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक विकास भवन में सांसद भगत सिंह कोश्यारी के अध्यक्षता में आहूत की गई। श्री कोश्यारी ने कहा भारत सरकार द्वारा जो योजनाएं संचालित की जाती है, उनका प्रचार-प्रसार कराया जाय ताकि आमजन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होने कहा जो  भी योजनाएं बनायी जा रही है, उनमे गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने जनप्रतिनिधियों से कहा क्षेत्र में जो योजनाएं निर्माणाधीन उनमे वे भी नजर बनाये रखे ताकि निर्माण कार्य अच्छा हों सकें। उन्होने अधिकारियों से कहा भारत सरकार द्वारा जिन मदों में धनराशि नही भेजी जा रही है, उसका प्रस्ताव बनाकर दे ताकि धनराशि अवमुक्त कराने हेतु बात की जा सके। इन्द्रा आवास की समीक्षा करते हुए श्री कोश्यारी ने कहा बीपीएल सूची के अनुसार क्रमांक नम्बर के आधार पर पात्र लोगों को इन्द्रा आवास हेतु धनराशि उपलब्ध करायी जाए। उन्होने कहा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सभी पात्र लोगो को धनराशि अवमुक्त की जाय। उन्होने कहा गांवों मे ड्रेनेज व्यवस्था के लिए प्रस्ताव बनाये जाए। उन्होने कहा जनपद में छोटे-छोटे नाले जिनसे नुकसान हो रहा है उन्हे ठीक करने हेतु प्रस्ताव भेजे ताकि भारत सरकार से धनराशि की मांग की जा सके। उन्होने मनरेगा के अन्तर्गत जल संस्थान को भी धनराशि उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने जल निगम व जन संस्थान के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल हेतु आज जो भी शिकायत आई है उसके निस्तारण हेतु अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण करे। पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा विधवाओं व वृद्धावस्था पेंशन पात्र लोगो को समय पर मिलनी चाहिए। उन्होने कहा पेंशन कार्यो को सत्यापन शीघ्र करया जाए। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों हेतु जो भी योजनाए चलाई जा रही है, स्वयं सहायता समूहों को उन योजनाओं से आच्छादित किया जाए। उन्होने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा बीमा योजनाओं की जानकारी देने व लोगों का बीमा करने हेतु कैम्प लगाए। उन्होने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कुछ स्थानो पर माॅडल के रूप में सोलर सिस्टम से सोलर पंप लगाए जाए।
 
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विधालय के उच्चीकरण की बात कही गई जिस पर मा0 सांसद द्वारा समाज कल्याण विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। 
 
जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने सांसद महोदय का बैठक मे आने हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा उनके द्वारा आज जो भी निर्देश दिये गये है, उनके अनुरूप जनपद में कार्य कराया जायेगा। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा इन्द्रा आवास हेतु जिन लाभार्थियो को अभी तक दूसरी किश्त नही दी गई है, उसे शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
 
जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया मनरेगा योजना के अन्तर्गत जनपद में अभी तक 1078.70 लाख के सापेक्ष शतप्रतिशत धनरांिश व्यय कर ली गई है। उन्होने बताया इसके अन्र्तगत 3056 कार्य आरम्भ कराते हुए 1206 कार्य पूर्ण कर लिये गये है। योजना आरम्भ से अब तक कुल 92753 परिवारों को जाॅब कार्ड वितरित किये गये है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत जनपद में 1877 एपीएल व 9073 बीपीएल लोगो का आच्छादित किया गया है। 
 
बैठक में विधायक पुष्कर सिंह धामी, प्रेम सिंह राणा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी बालकृष्ण, जीएम डीआईसी बीआर आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर, मुख्य शिक्षा अधिकारी नीता तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper